कनिष्ठा उंगली यह हाथ में सबसे छोटी उंगली है,
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
कनिष्ठा उंगली यह हाथ में सबसे छोटी उंगली है यह आप सभी जानते हैं। यह उंगली यदि अनामिका के प्रथम पोरवा हैं। इसको पार कर जाएं। यह जिस हाथ में आप देख लीजिए। जिसमें प्रथम पर्व को इसने पार कर लिया है। आप देखेंगे ऐसा व्यक्ति बेहद खास और अद्भुत है। क्योंकि कनिष्ठा उंगली जितनी लंबी होगी। व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान और उतना ही सफल होगा। यानी कनिष्ठा उंगली अनामिका उंगली के प्रथम पोरवे को पार करके जितना ऊपर पहुंच जाए हाथ को ऐसा सीधा करके देखने से जितना लंबा, तो समझ लीजिए व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान और तेज दिमाग वाला है।

Comments