ऐसा ही एक योग है,वृषभ लग्न की जन्मकुंडली हो
- Pawan Dubey
- Jan 24, 2023
- 1 min read
ऐसा ही एक योग है,वृषभ लग्न की जन्मकुंडली हो,और चंद्रमा चतुर्थ भाव में बैठे हो,और ऐसे चंद्रमा पर देव गुरु बृहस्पति की और बुध की दृष्टि पड़ जाए,तो ऐसा जातक इतना धन अर्जित करता है। जिस धन का वह स्वयं तो उपभोग करता ही है,और उसके आसपास के लोग भी और उसकी आने वाली पीढ़ीयाँ उसके द्वारा उपार्जित धन का उपभोग करती है।

Comments