top of page

एक अद्भुत तंत्र प्रयोग आज मैं आपको बता रहा हूं।

  • Pawan Dubey
  • Sep 10, 2023
  • 1 min read

एक अद्भुत तंत्र प्रयोग आज मैं आपको बता रहा हूं। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद कोर्ट कचहरी से संबंधित समस्या से आपको मिलती नहीं मिल रही है। अथवा आपके ऊपर कोई केस चल रहा है। अथवा आपको सजा हो गई है। तो एक काम करिए राज द्वार की मिट्टी लाकर , अब सवाल खड़ा होता है कि राज द्वार की मिट्टी कहां मिलेगी। पहले राजा रजवाड़े होते रहते हैं। उनका किला आज भी बरकरार है।थोड़ा प्रयत्न करना पड़ेगा। उसके दरवाजे की एक चुटकी मिट्टी लगेगी। ले आइए,पान के पत्ते पर उस मिट्टी को रखकर, अनामिका अंगुली में पिंन चुभोकर के रविवार या मंगलवार के दिन को इस प्रयोग को करना है। एक या दो बूंद खून उस मिट्टी पर डाल दीजिए। और मन में यह कल्पना करते हुए कि जो भी मैंने गलती की थी। उसकी मुझे पूर्ण सजा प्राप्त हो चुकी है। ऐसी कल्पना करते रहिए। फिर उस पनपत्ति को जिस पर मिट्टी पड़ी हुई है। बहते जल में प्रवाहित कर दीजिए। कोर्ट- कचहरी से संबंधित समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक

जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होने लगता है।...

 
 
 
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित

जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में...

 
 
 
जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च

जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च राशि में हो, साथ ही साथ जन्म कुंडली में देवगुरु...

 
 
 

Comments


bottom of page