इंसान यदि पुरुषार्थी हो,तो उसको जीवन काल में कौन सी
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
इंसान यदि पुरुषार्थी हो,तो उसको जीवन काल में कौन सी ऐसी वस्तु है,जो उसके लिए अलभ्य है,कि उसे वह प्राप्त नहीं कर सकता अपने पुरुषार्थ के जरिए!
परंतु ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे योगों के बारे में बताया गया है। अगर यह योग जन्म कुंडली में घटित हो रहे हो, तो इंसान को जीवन काल में आकस्मिक रूप से धन, आकस्मिक रूप से सफलता प्राप्त अवश्य होती है। उसका एक सर्वश्रेष्ठतम उदाहरण है, कि जन्म कुंडली के पंचम भाव में चंद्रमा बैठे हो, और ऐसे चंद्रमा पर शुक्र की दृष्टि पड़ जाए, तो नि:संदेह ऐसे जातक को आकस्मिक धन सदैव प्राप्त होता रहता है।

Comments