आपका लग्न कोई भी हो, परंतु ज्योतिष शास्त्र का यह कथन है, कि
- Pawan Dubey
- Jan 29, 2023
- 1 min read
आपका लग्न कोई भी हो,परंतु ज्योतिष शास्त्र का यह कथन है,कि लग्न में पाप ग्रह का होना कभी बहुत शुभ फल प्रदायक नहीं है। मैंने ऐसा नहीं कहा,कि एकदम अशुभ ही है,जैसे मान लिया जाए मकर और कुंभ लग्न की कुंडली हो,तो वहां शनिदेव लग्नेश होते हैं। वह पाप ग्रह ही हैं। लग्न में होकर शश महापुरुष योग बनाएंगे। लेकिन ज्योतिष शास्त्र का कथन है,कि पाप ग्रह का होना बहुत शुभ नहीं,और कहीं लग्न में एक से अधिक पाप ग्रह हो जाये ।तब तो पुरी ज़िन्दगी कष्टदायीं हो जाती है।आप शनिदेव को ही ले लीजिए,अगर शश महापुरुष योग भी बना है।तो ये भी कहीं न कहीं परेशानी की स्थिति है। आपका कोई भी काम कभी वक़्त पर नही बन पाता। तो लग्न में पाप ग्रह का होना। और लग्न पर पाप ग्रह की दृष्टि।और लग्न में एक से अधिक पाप ग्रह का होना। जातक के जीवन को कष्टप्रद बना देता है।

Comments