अपने नित्य के पूजन में एक कार्य अवश्य सम्मिलित करिए।
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
अपने नित्य के पूजन में एक कार्य अवश्य सम्मिलित करिए। घर में यदि कोई देवी की प्रतिमा हो तो अत्यंत श्रेष्ठ। नहीं,तो देवी के तस्वीर के सम्मुख पूजन के उपरांत एक या दो लौंग नियमित देवी को अर्पित किया करिए। और शाम को अथवा अगले दिन उस लौंग को उठाकर साफ डिब्बे में सुरक्षित रख लिया करिए। किसी से मिलने जाना हो। कोई मीटिंग हो।या कोई विशेष कार्य हो।अथवा आप जब भी नित्य घर कोई काम के लिए निकलते हैं। तो उसमें से एक लौंग अपने मुख में रख करके, तब घर से बाहर जाइए। आपके सभी कार्य आसानी से बनेंगे।

Comments