अगर किसी लड़की की कुंडली में सूर्य, मंगल बुध और शुक्र ये
- Pawan Dubey
- Sep 9, 2023
- 1 min read
अगर किसी लड़की की कुंडली में सूर्य,मंगल बुध और शुक्र ये चारों ग्रह अगर सातवें घर में हो , तो क्या तलाक या वैधव्य होना तय हैं। जी नहीं, इसे हम तलाक और वैधव्य का योग तो नहीं कहेंगे। लेकिन हां सूर्य और मंगल जिसमें सूर्य विच्छेदात्मक ग्रह हैं। सूर्य अग्नि तत्व है। मंगल के साथ हो जाने के चलते, और मंगल शुक्र के साथ हो जाने के चलते, यह दो विवाह की स्थिति को प्रदर्शित करता है। विशेषकर के इन चारों ग्रहों पर कहीं से शनि और राहु की दृष्टि पड़ जाए। तब तो शत-प्रतिशत। ऐसी अवस्था में मात्र एक उपाय है यह विवाह को विच्छेद तो करा सकता है। बचाव है, जब भी ऐसी युवती का या युवक का विवाह कराया जाए तो बकायदा कुंडली मिलान कराकर कराया जाए। और मंगल जो कि सप्तम में बैठे हैं। मंगल की शांति कराके तब विवाह कराया जाए। तो दांपत्य जीवन विच्छेद नहीं होगा।

Comments