अक्षय तृतीया पर प्रायः लोग स्वर्ण और चांदी खरीदते हैं। सोना चांदी खरीदने का प्रचलन है,
- Pawan Dubey
- Feb 5, 2023
- 1 min read
अक्षय तृतीया पर प्रायः लोग स्वर्ण और चांदी खरीदते हैं। सोना चांदी खरीदने का प्रचलन है, जबकि ज्यादा लाभप्रद है। लक्ष्मी प्रदायक कौड़िया खरीदना। आप अक्षय तृतीया को 11 कौड़िया खरीद कर लाइए। इन कौड़ियों में विशेष शक्ति होती है। यह मां लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं। कौड़ियों को गंगाजल से प्रात:काल ही धोकर, इन्हें केसर के रंग से रंग दीजिए। यानी यह पीले या केसरिया रंग की हो जाएंगे सब, इसके पश्चात लाल रंग के वस्त्र में बांधकर मां लक्ष्मी का स्वरूप मानकर गंध,अक्षत से पंचोपचार पूजन करके धन स्थान में रख दीजिए। अक्षय भंडार बना रहेगा, भरा रहेगा।

Comments