अक्षत भगवान विष्णु को, तुलसी गणेश जी को, दूर्वा देवी को,
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
अक्षत भगवान विष्णु को, तुलसी गणेश जी को, दूर्वा देवी को, और बिल्व पत्र भुवन भास्कर को और अर्क पुष्प भगवान विष्णु को भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। परंतु शालिग्राम शिला और नर्मदेश्वर शिवलिंग पर सभी देवता का और देवी का पूजन ध्यान करके किया जा सकता है। यदि आप मान लीजिए भोलेनाथ की आराधना नित्य करते हैं,परंतु आज आपके पास भोलेनाथ उपलब्ध नहीं है। शालिग्राम शिला उपलब्ध है। तो आप शालिग्राम शिला पर ही भोलेनाथ का ध्यान करके बिल्व पत्र अर्पित कर सकते हैं। दूर से देखने वाले को यह गलत जरूर लगेगा। लेकिन अब ध्यान करके अर्पित कर सकते हैं,आपको दोष नहीं लगेगा। वैसे ही आप मान लीजिए आज शिवलिंग है परंतु आप शालिग्राम शिला भगवान विष्णु की आराधना करते हैं। तो तुलसी पत्र नर्वदेश्वर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। दूर से देखने वाले को गलत लगेगा, लेकिन आपको इसका दोष नहीं लगेगा आपको इसका पुण्य प्राप्त होगा।

Comments